अंबाला: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़त को देखकर हरियाणा पुलिस ने मास्क ना पहनने वाले लोगों को चालान काटने शुरू कर दिए हैं. पुलिस ने कई जगहों पर नाके लगाकर उन लोगों के चालान काटे जो मास्क नहीं पहन रहे थे. गुरुवार को लगभग 22 लोगों के चालान काटे गए जो बिना मास्क लगाए बाजारों में घूम रहे थे.
पुलिस ने चालान काटने के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक भी किया. इस बारे में अंबाला सदर थाने के एसआई अनिल कुमार ने कहा कि गुरुवार को करीब 22 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं और ये अभियान लगातार जारी रहेगा.
हरियाणा में क्या है स्थिति?
प्रदेश में हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को हरियाणा एक दिन में 2562 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. प्रदेश में अबतक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख सात हजार उनतालिस पहुंच गई है. वहीं 19 हजार 382 मरीज अभी भी संक्रमित हैं.
प्रदेश में इस समय 372 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 316 ऑक्सीजन सपोर्ट और 56 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 30,46,661 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 28,35,091 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4531 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 62 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रहे है.
ये पढ़ें-हरियाणा में फिर लग सकता है लॉकडाउन? सुनिए हरियाणा के राज्य मंत्री ने क्या कहा