अंबाला: सोमवार को अंबाला पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार (bike thief arrested in ambala) किया. गुप्त सूचना के आधार पर अंबाला पुलिस ने नाकेबंदी की और बाइक चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की कीन बाइक बरामद की हैं. पूछताछ में पता चला कि दोनों चोर अंबाला के ही रहने वाले हैं. दोनों नशे के आदी हैं. अंबाला पुलिस के मुताबिक नाकेबंदी कर उन्होंने दो युवकों पकड़ा है.
दोनों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी. जब उनसे पकड़कर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया. पुलिस ने दोनों युवकों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया. जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया नाकाबंदी के दौरान दो युवकों ने पुलिस को देखकर यू-टर्न लेने की कोशिश की. जिनकी बाइक पर कोई भी नंबर प्लेट नहीं थी. जिसके बाद पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया और पूछताछ में ये पता चला कि इनके पास चोरी की बाइक है.