हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: अंबाला में दंपती से ढाई करोड़ की कीमत की हेरोइन बरामद, लंबे अरसे से कर रहे थे तस्करी का काम

Ambala Crime News: हरियाणा के जिला अंबाला में एक दंपती ढाई करोड़ की कीमत हेरोइन तस्करी करते हुए गिरफ्तार (Ambala police arrested drug smuggler couple) किया है. अंबाला पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

ambala-police-arrested-drug-smuggler-couple
अंबाला में दंपती से ढाई करोड़ की कीमत की हेरोइन बरामद

By

Published : Jan 20, 2022, 5:07 PM IST

अंबाला:हरियाणा के अंबाला में एक दंपती से पुलिस ने करोड़ों की हेरोइन बरामद की है. इन पति-पत्नी से बरामद की गई हेरोइन (Ambala police recovered Heroin) की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में कीमत लगभग 2.5 करोड़ बताई जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर अंबाला सीआईए 2 ने नाकेबंदी कर पति पत्नी को 501 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की. पकडे गए आरोपियों को आज पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से जांच करेगी कि इन तस्करों के तार और कहां कहां जुड़े हैं.

हरियाणा के अंबाला में पुलिस की सीआईए 2 टीम को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. अंबाला सीआईए 2 ने करोड़ों की हेरोइन के साथ एक पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. जो लंबे अरसे से अंबाला और आस पास के क्षेत्रों में नशा तस्करी का काम कर रहे थे. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर अंबाला पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार किया है , जिनसे 501 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. बरामद की गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में कीमत लगभग 2.5 करोड़ बताई जा रही है.

अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने जानकारी दी कि अंबाला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अंबाला सीआईए 2 के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने एक पति पत्नी को गिरफ्तार किया है जो अंबाला छावनी बस स्टैंड से फुटबॉल चौक की तरफ गाडी में हेरोइन लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि पकडे गए पति पत्नी से 501 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. उन्होंने जानकारी दी कि पकडे गए पति पत्नी अंबाला छावनी के डेहा कॉलोनी के रहने वाले हैं , जिन्हे आज कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी गहनता से जांच की जाएगी कि इन तस्करों के तार और कहां कहां जुड़े हैं.

ये पढ़ें-गणतंत्र दिवस से पहले सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को मिली बड़ी कामयाबी, कालका से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details