अंबाला: बीते 17 सितंबर को अंबाला की एडीसी और आरटीए अधिकारी प्रीति और उनकी टीम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि आईएएस अधिकारी प्रीति और उनकी टीम पर हुए जानलेवा हमले में एसपी के आदेशानुसार एसआईटी का गठन किया गया था.
उन्होंने कहा कि मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभी तक 14 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. जिनमें से तीन पुलिस रिमांड पर हैं. उन्होंने बताया कि हमले में लगभग 50 से 60 लोग शामिल थे. इन सभी की छानबीन की जा रही है. इसके अलावा इस मामले में आरटीए विभाग के पुराने स्टाफ से भी पूछताछ जारी है.