अंबाला: शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को अंबाला में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 453 पर पहुंच गया है. वहीं शुक्रवार को अंबाला में कोरोना से छठी मौत भी हुई है.
शुक्रवार को अंबाला में कोरोना से 100 वर्षीय वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई. वहीं अंबाला में शुक्रवार को मिले नए मामलों में एक व्यक्ति सोनीपत जिले का है. इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से सोनीपत का एक यात्री भी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसे सोनीपत रवाना कर दिया गया है.