अंबाला: जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार सामने आ रहे नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को अंबाला में 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. राजिंद्र राय ने की है.
उन्होंने बताया कि सभी चारों मामले अंबाला जिले के अलग-अलग जगह से आए हैं. ये मामले नारायणगढ़, अंबाला शहर, अंबाला छावनी और बराड़ा क्षेत्र से सामने आए हैं. इन मरीजों में एक स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ वर्कर भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक अंबाला में कुल 348 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं.