अंबाला: शहर में बढ़ते कोरोना के मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. अंबाला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी अंबाला में तीन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, जिनमें एक अंबाला शहर के निजी अस्पताल का डॉक्टर भी शामिल है.
बता दें कि नए मामलों के आने के बाद अंबाला में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 106 तक पहुंच गया है. अंबाला में कुल कोरोना के मामले 300 के पार कर गए हैं. सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि आज आए नए मामलों में 2 अंबाला शहर और एक अंबाला छावनी से सामने आया है.
साथ ही उन्होंने बताया कि अंबाला शहर से जो एक मामला सामने आया वो एक डॉक्टर है, जो निजी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहा था. वहीं दूसरा मरीज भी अंबाला शहर से है, जो पेशे से एक डायटिशियन है, उन्होंने बताया कि इन दोनों ही मामलों में स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट हिस्ट्री ट्रेस करने में लगा हुआ है.