अंबाला: जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शनिवार को अंबाला में एक बार फिर 4 नए मामले सामने आए. नए मामलों के बाद अंबाला में एक्टिव मामलों की संख्या 71 पर पहुंच गई है.
बता दें कि लगातार नए मामलों के आने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने का फैसला किया है, जो इसकी अवहेलना करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अंबाला में पहले मामले की पुष्टि अंबाला शहर से हुई और 2 मामले अंबाला कैंट से हैं. इसके साथ एक मामला बराड़ा के उगाला गांव से सामने आया है.
ये व्यक्ति कतर से अंबाला आया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया और कंटेनमेंट टीम ने इलाके को सील कर दिया है.12 मई से 25 मई तक अंबाला में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं था और 26 मई से एकदम केस बढ़ने लगे. पिछले 12 दिनों में अंबाला में 38 केस सामने आ चुके हैं.
ये भी जानें-फरीदाबाद डिपो होल्डर एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार के फैसले को दी HC में चुनौती
अभी अंबाला में एक्टिव केसों की संख्या 31 है. अच्छी खबर ये है कि दो छोटे बच्चों सहित सात लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के लिए इस वक्त चिंता की बात ये है कि अंबाला में बाहर से आने वाले लोगों की वजह से कोरोना केस बढ़ रहे है, जिसके चलते बाहर से आने वाले सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा.