हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहन को लगातार काटता रहा  भाई, प्राइवेट पार्ट समेत पूरे शरीर पर 30 से अधिक वार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मांगी मदद - भाई ने की बहन की हत्या

हरियाणा के अंबाला में अपनी ही बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले आरोपी के मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. अंबाला कैंट में बहन की चाकू से गला रेतकर हत्या करने वाले भाई ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के घर जाकर सरेंडर किया था. (Ambala Bhavna Murder Case)

Ambala Bhavna Murder Case
हरियाणा के अंबाला में अपनी ही बहन को बेरहमी मौत के घाट उतारा.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 4:52 PM IST

हरियाणा के अंबाला में भाई ने बेरहमी से की बहन की हत्या.

अंबाला: हरियाणा के अंबाला कैंट में बहन की चाकू से गला रेतकर हत्या करने वाले भाई के बारे में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बहन की हत्या के आरोपी भाई ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के घर जाकर सरेंडर किया था. जहां से पुलिस उसे पकड़कर ले गई. आरोपी बहन की हत्या कर फरार हो गया था. आरोपी कच्चा बाजार का रहने वाला है.

हत्या से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट:आरोपी भाई ने हत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा 'मजबूरी में अपनी बहन को जान से मारनी पड़ रही है. आगे हमारा कोई नहीं है, सिर्फ हमारे दुश्मन ही रिश्तेदार हैं. हमारी बहन का पति अंकुर जैन है. उसके चाचा की बड़े नेताओं के साथ डायरेक्ट बातचीत है. फोटो भी है, इन्होंने हमें दिखाई थी. उनका जो फूफा है वह सांसद है. उनका जो भाई है, वह एक न्यूज चैनल का मैनेजर है.' इतना ही नहीं आरोपी भाई ने बहन के ससुराल पक्ष से बदला लेने के लिए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों से भी मदद मांगी थी.

प्राइवेट पार्ट समेत पूरे शरीर पर 30 से अधिक बार वार: अंबाला कैंट के कच्चा बाजार में सोमवार, 11 दिसंबर बीती रात पुलिस के मुताबिक कर्ण उर्फ कालू ने सोमवार देर शाम अपनी बहन भावना के साथ झगड़ा किया और तैश में आए कर्ण ने चाकुओं से हमला कर दिया. कर्ण ने अपनी बहन के प्राइवेट पार्ट समेत पूरे शरीर पर 30 से अधिक वार किए. मृतक की पहचान भावना (27) के रूप में हुई है. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी थी कि आरोपी ने खुद जाकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के निवास पर सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस आरोपी भाई को थाने ले गई. बहन की हत्या पहले आरोपी ने एक वीडियो शेयर करते हुए बहन का कत्ल करने का जिम्मेदार उसके ससुराल वालों पर लगाया.

गृह मंत्री अपील: हत्यारोपी ने लिखा 'गृहमंत्री अनिल विज से हाथ जोड़कर विनती है मेरे और मेरे परिवार की इस काम के बाद सुरक्षा प्रदान करें. हमें कभी भी किसी भी समय मरवा सकते हैं. गृहमंत्री अनिल विज जिन्होंने आज तक गरीबों की लड़ाई लड़ी है आज इस गरीब घर की इज्जत के लिए जो हो सके वह कर देना.

बहन के हत्यारे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

अंबाला कैंट में कच्चा बाजार में भाई ने बहन को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. मौत के क्या कारण रहे हैं अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस इस मामले में गहना से जांच में जुटी है. पुलिस डॉक्टर के पैनल द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही है. युवक के सोशल मीडिया पर लाइव आकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सिर्फ खुद को सोशल मीडिया पर चमकाने के लिए लिया था. आरोपी का कोई भी ऐसा बैकग्राउंड नहीं है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. - नरेश कुमार, अंबाला कैंट थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:पीजीआई चंडीगढ़ में ऑनर किलिंग गिरोह ने जिस महिला को दिया था जहरीला इंजेक्शन, उस महिला की मौत ! भाई ने सुपारी देकर मरवाया बहन को

ये भी पढ़ें:बीजेपी MP किरण खेर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, शख्स ने HC से लगाई सुरक्षा की गुहार

Last Updated : Dec 13, 2023, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details