अंबाला: हरियाणा के अंबाला कैंट में बहन की चाकू से गला रेतकर हत्या करने वाले भाई के बारे में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बहन की हत्या के आरोपी भाई ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के घर जाकर सरेंडर किया था. जहां से पुलिस उसे पकड़कर ले गई. आरोपी बहन की हत्या कर फरार हो गया था. आरोपी कच्चा बाजार का रहने वाला है.
हत्या से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट:आरोपी भाई ने हत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा 'मजबूरी में अपनी बहन को जान से मारनी पड़ रही है. आगे हमारा कोई नहीं है, सिर्फ हमारे दुश्मन ही रिश्तेदार हैं. हमारी बहन का पति अंकुर जैन है. उसके चाचा की बड़े नेताओं के साथ डायरेक्ट बातचीत है. फोटो भी है, इन्होंने हमें दिखाई थी. उनका जो फूफा है वह सांसद है. उनका जो भाई है, वह एक न्यूज चैनल का मैनेजर है.' इतना ही नहीं आरोपी भाई ने बहन के ससुराल पक्ष से बदला लेने के लिए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों से भी मदद मांगी थी.
प्राइवेट पार्ट समेत पूरे शरीर पर 30 से अधिक बार वार: अंबाला कैंट के कच्चा बाजार में सोमवार, 11 दिसंबर बीती रात पुलिस के मुताबिक कर्ण उर्फ कालू ने सोमवार देर शाम अपनी बहन भावना के साथ झगड़ा किया और तैश में आए कर्ण ने चाकुओं से हमला कर दिया. कर्ण ने अपनी बहन के प्राइवेट पार्ट समेत पूरे शरीर पर 30 से अधिक वार किए. मृतक की पहचान भावना (27) के रूप में हुई है. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी थी कि आरोपी ने खुद जाकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के निवास पर सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस आरोपी भाई को थाने ले गई. बहन की हत्या पहले आरोपी ने एक वीडियो शेयर करते हुए बहन का कत्ल करने का जिम्मेदार उसके ससुराल वालों पर लगाया.