अंबाला:आज अंबाला नगर परिषद में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब नगर परिषद के दिव्यांग क्लर्क ने अपने अधिकारियों पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए. दिव्यांग क्लर्क ने अधिकारियों पर नौकरी से निकालने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया. इस मामले में नगर परिषद अधिकारी ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है.
दिव्यांग क्लर्क का आरोप:अंबाला नगर परिषद में कार्यरत अभिनव सेठी ने अपने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. अभिनव का कहना है कि अधिकारी उसकी दिव्यांगता का मजाक उड़ाते हैं. अभिनव ने बताया कि अधिकारी उसे नौकरी से निकालने की भी धमकी देते हैं. उनका कहना है कि पिछले दो तीन साल से उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. कितनी बार आवाज उठाने की कोशिश की लेकिन हर बार आवाज को दबा दिया जाता है. उनका कहना था कि हर बार मेरी दिव्यांगता को लेकर मरे साथ विकलांग शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. अभिनव ने गृह मंत्री से इंसाफ दिलाने की गुहार लगायी है. अभिनव का कहना है कि पहले भी उसने गृह मंत्री के सामने इंसाफ दिलाने की मांग की थी.