अंबाला:शहर की समस्याओं के मुद्दे पर अंंबाला नगर निगम की बैठक हुई. बता दें कि बैठक कई विवादों के बाद संपन्न हुई. बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक की शुरुआत में ही भाजपा पार्षदों और अधिकारियों ने मीडिया को कवरेज करने से रोका. जिसके कारण काफी देर तक हंगामा होता रहा.
बैठक शुरू होने के बाद सफाई के मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ.बैठक में भाजपा समेत सभी पार्षदों ने अपने इलाके की समस्याओं को रखा. नगर निगम अधिकारियों और भाजपा पार्षदों ने मीडिया को बाहर रहने को कहा, लेकिन अन्य पार्षदों ने इसका विरोध किया.
मेयर ने मामले को शांत करते हुए मीडिया को कवरेज करने दी. इसके बाद भाजपा पार्षदों और निगम अधिकारियों ने बजट पर चर्चा से शुरुआत करने को कहा. लेकिन अन्य पार्षदों ने बैठक की शुरुआत एजेंडे से करने को कहा.
बैठक में सफाई के मुद्दे पर करीब 3 घंटे तक हंगामा होता रहा.सफाई और निकासी के मुद्दे पर सभी पार्षद परेशान दिखे. बैठक में सभी वार्ड पार्षदों के लिए मेयर शक्ति रानी शर्मा ने 50-50 लाख का बजट देने पर मुहर लगाई.