हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में हंगामेदार रही नगर निगम की बैठक, वार्डों के लिए 50-50 लाख पास - अंबाला नगर निगम बैठक हंगामा

अंबाल नगर निगम की अहम बैठक कई विवादों के बाद संपन्न हुई. बैठक में सफाई के मुद्दे को लेकर काफी हंगामा हुआ.

Ambala Municipal Corporation Meeting  Ambala Municipal Corporation meeting commotio
अंबाला नगर निगम बैठक लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Feb 26, 2021, 12:05 PM IST

अंबाला:शहर की समस्याओं के मुद्दे पर अंंबाला नगर निगम की बैठक हुई. बता दें कि बैठक कई विवादों के बाद संपन्न हुई. बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक की शुरुआत में ही भाजपा पार्षदों और अधिकारियों ने मीडिया को कवरेज करने से रोका. जिसके कारण काफी देर तक हंगामा होता रहा.

बैठक शुरू होने के बाद सफाई के मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ.बैठक में भाजपा समेत सभी पार्षदों ने अपने इलाके की समस्याओं को रखा. नगर निगम अधिकारियों और भाजपा पार्षदों ने मीडिया को बाहर रहने को कहा, लेकिन अन्य पार्षदों ने इसका विरोध किया.

मेयर ने मामले को शांत करते हुए मीडिया को कवरेज करने दी. इसके बाद भाजपा पार्षदों और निगम अधिकारियों ने बजट पर चर्चा से शुरुआत करने को कहा. लेकिन अन्य पार्षदों ने बैठक की शुरुआत एजेंडे से करने को कहा.

अंबाला: हंगामेदार रही नगर निगम की बैठक

बैठक में सफाई के मुद्दे पर करीब 3 घंटे तक हंगामा होता रहा.सफाई और निकासी के मुद्दे पर सभी पार्षद परेशान दिखे. बैठक में सभी वार्ड पार्षदों के लिए मेयर शक्ति रानी शर्मा ने 50-50 लाख का बजट देने पर मुहर लगाई.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने दो शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

आज की बैठक 2 चरणों में हुई. पहले एजेंडे पर चर्चा करीब 3 घंटे तक चली. जिसमें भाजपा के पार्षद, HDF और कांग्रेस के पार्षदों में तीखी बहस हुई. इस दौरान भाजपा के पार्षद बोलने का मौका मांगते भी देखे गए.

ये भी पढ़ें:हिसार के बॉक्सर नवीन बूरा ने इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड पक्का किया

दूसरे चरण में बजट पर चर्चा हुई. जो करीब 1 घंटे तक चली. जिसमें 10 पार्षद तैयार नहीं थे. कि आज बजट पास किया जाए. इस दौरान वोटिंग भी करवाई गयी. बाद में निगम कमिश्नर ने कहा कि बजट पास हो गया है. लेकिन इस मुद्दे पर भी पार्षदों में मतभेद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details