अंबाला:हरियाणा केअंबाला में इन दिनों किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं. किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार इस समस्या के बारे में अवगत कराया, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकला. एक महीने पहले भी किसानों ने इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज किसान मंगलवार को आवारा पशुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर पहुंचे. किसानों ने इन पशुओं के साथ अंबाला अनाज मंडी में प्रदर्शन किया. किसानों ने प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर डीसी ऑफिस में इन आवारा पशुओं को बांधने की चेतावनी दी है.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान आवारा पशुओं को इकट्ठा कर अनाज मंडी अंबाला पहुंचे. यहां किसानों ने सरकार और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि आवारा पशु उनकी फसलों को खराब कर रहे हैं. प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जिससे परेशान होकर वे अपने गांवों से आवारा पशु इकट्ठा कर उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर पहुंचे हैं.
पढ़ें:हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, 12 मार्च को परिवहन मंत्री के घर का करेंगे घेराव