हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को अंबाला में मिले 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज

अंबाला में सोमवार को 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 43 हो गया है.

ambala latest  corona update
अंबाला कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 29, 2020, 8:21 PM IST

अंबाला:स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग ला रही है. पिछले कुछ दिनों से अंबाला में कोरोना संक्रमित मरीजों के आकड़ों में काफी उछाल आया है, लेकिन अब हालात कुछ हद तक स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण में है. सोमवार को जिले में मात्र चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के साथ जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 43 हो गया है. इस बात की जानकारी डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिंगला ने दी.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिंगला ने बताया कि सोमवार को जिले में मात्र 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों में तीन अंबाला शहर और एक अंबाला छावनी से है. उन्होंने बताया कि अंबाला में अभी तक कुल 319 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से अधिकतर ठीक हो चुके हैं. सोमवार को प्रदेश में 17 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. जिनको अस्पताल ने छुट्टी दे दी है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

सोमवार को पूरे प्रदेश में 123 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13952 हो गया है. इनमें से 8947 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस समय प्रदेश में 4782 कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज हैं. वहीं 223 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. मरने वालों में अधिकतर संख्या गुरुग्राम 84 और फरीदाबाद से 73 है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा: रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 64.13 प्रतिशत, अबतक 223 मरीजों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details