अंबालाःसरकार द्वारा किए गए ऐलान के बावजूद अंबाला में ऑटो-रिक्शा चालकों और दिहाड़ी मजदूरों के खाते में अभी तक कोई सहायता राशि नहीं पहुंची है. जिसके कारण अंबाला में ऑटो-रिक्शा चलाने वाले लोगों का एक वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में इन लोगों ने अब ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार से सहायता राशि और राशन मुहैया कराने की गुहार लगाई है.
खट्टर सरकार द्वारा प्रदेश के ऑटो-रिक्शा ड्राइवर्स और दिहाड़ी, मजदूर, रेहड़ी-फड़ी बालों के लिए सहायता राशि देने का ऐलान किया था, लेकिन अभी तक किसी के भी खातों में राशि नहीं आई है. ऐसा कहना है अंबाला के लोगों का. उनका कहना है कि सरकार ने ये भी ऐलान किया था कि बीपीएल कार्ड धारकों को तीन महीने तक मुफ्त में राशन दिया जाएगा, लेकिन ऐसा भी अभी तक नहीं हुआ है.
'नहीं मिली कोई आर्थिक मदद'
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अंबाला के ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रदेश अध्य्क्ष अशोक बूंदी ने बताया कि अभी तक ऑटो रिक्शा ड्राइवर और रेहड़ी फड़ी वालों के खातों में कोई सहायता राशि नहीं आई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अंदर लगभग 5 लाख ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं और वहीं दिहाड़ी मजदूर और रेहड़ी फड़ी वालों की संख्या अनगिनत है. ऐसे में सरकार द्वारा की गई अनाउंसमेंट के बाद हमने भी राहत की सांस ली थी.