हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आर्थिक मदद के इंतजार में अंबाला के मजदूर, सरकारी ऐलान के बाद भी नहीं मिले पैसे

कोरोना वायरस के चलते गरीब तबके को काफी परेशानी हो रही है. हरियाणा सरकार ने भी हरियाणा में ऑटो-रिक्शा और रेहड़ी फड़ी वालों की आर्थिक मदद का ऐलान किया था लेकिन अभी तक इन लोगों के खाते में कोई सहायता राशि नहीं आई है.

ambala labourers did not get relief fund by haryana govt even after the announcement
अंबाला में अभी तक मजदूरों के खाते में नहीं आई कोई सहायता राशि

By

Published : May 7, 2020, 3:20 PM IST

अंबालाःसरकार द्वारा किए गए ऐलान के बावजूद अंबाला में ऑटो-रिक्शा चालकों और दिहाड़ी मजदूरों के खाते में अभी तक कोई सहायता राशि नहीं पहुंची है. जिसके कारण अंबाला में ऑटो-रिक्शा चलाने वाले लोगों का एक वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में इन लोगों ने अब ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार से सहायता राशि और राशन मुहैया कराने की गुहार लगाई है.

खट्टर सरकार द्वारा प्रदेश के ऑटो-रिक्शा ड्राइवर्स और दिहाड़ी, मजदूर, रेहड़ी-फड़ी बालों के लिए सहायता राशि देने का ऐलान किया था, लेकिन अभी तक किसी के भी खातों में राशि नहीं आई है. ऐसा कहना है अंबाला के लोगों का. उनका कहना है कि सरकार ने ये भी ऐलान किया था कि बीपीएल कार्ड धारकों को तीन महीने तक मुफ्त में राशन दिया जाएगा, लेकिन ऐसा भी अभी तक नहीं हुआ है.

अंबाला में अभी तक मजदूरों के खाते में नहीं आई कोई सहायता राशि

'नहीं मिली कोई आर्थिक मदद'

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अंबाला के ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रदेश अध्य्क्ष अशोक बूंदी ने बताया कि अभी तक ऑटो रिक्शा ड्राइवर और रेहड़ी फड़ी वालों के खातों में कोई सहायता राशि नहीं आई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अंदर लगभग 5 लाख ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं और वहीं दिहाड़ी मजदूर और रेहड़ी फड़ी वालों की संख्या अनगिनत है. ऐसे में सरकार द्वारा की गई अनाउंसमेंट के बाद हमने भी राहत की सांस ली थी.

'सभी से मिले खोखले आश्वासन'

उन्होंने बताया कि हमने अंबाला के जिला उपायुक्त अशोक शर्मा आरटीए अधिकारी से भी संपर्क किया. लेकिन सभी से खोखले आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. इसके अलावा सरकार द्वारा मुफ्त राशन का भी ऐलान किया था लेकिन हरा कार्ड होने के बावजूद भी अभी तक हमें कोई राशन नहीं मिला है. उन्होंने हाथ जोड़कर गुजारिश करते हुए कहा कि सरकार उनकी ओर ध्यान दे और जल्द से जल्द उन्हें सहायता राशि के साथ राशन भी मुहैया करवाया जाए.

ये भी पढे़ंःहिसार: घर जा रहे श्रमिक से वीडियो कॉल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की बात

खट्टर सरकार का ऐलान

हरियाणा में खट्टर सरकार द्वारा ऑटो-रिक्शा ड्राइवर्स को 4,500 और दिहाड़ी, मजदूर, रेहड़ी-फड़ी बालों के लिए अप्रैल महीने के अंदर 4 हजार रूपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया था. इसके अलावा बीपीएल परिवारों को तीन महीने तक सरकार द्वारा फ्री में राशन भी दिया जाएगा. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को डीसी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details