अंबाला: जल जीवन मिशन में अंबाला जिला देश भर के 27 जिलों में शामिल हो गया है. केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया के अनुसार अंबाला जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान किया गया है. रतनलाल कटारिया ने जन स्वास्थ्य विभाग की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई भी दी है.
रतनलाल कटारिया ने बताया कि अंबाला के अलावा हरियाणा से पंचकूला और कुरुक्षेत्र अन्य जिले हैं जिन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. उन्होंने यमुनानगर में भी जल्द ही इस लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद जताई है.
क्या है जल जीवन मिशन योजना?
देश के हर गांव में घर के अंदर नल पहुंचाने की सरकार की योजना हर घर नल स्कीम के तहत अबतक गांव के 6 करोड़ घरों में सरकारी नल लग चुका है. दरअसल, केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत गांवों में पानी की किल्लत को देखते हुए की है. भारत में अभी भी कई गांव ऐसे हैं जहां लोगों को पानी भरने के लिए कुएं पर दूसरे के घरों में या सरकारी नल पर जाना पड़ता है.