अम्बाला: जिले में इन दिनों पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब की तस्करी और मिलावटी शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते बीते दिनों अम्बाला में कई जगह पर पुलिस ने दबिश देकर मिलावटी शराब बनाने वालों को रंगे हाथों पकड़ा था.
अवैध शराब बनाने वालों और तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अम्बाला के आईजी पूरन कुमार ने दिए हैं. बता दें कि आईजी ने बुधवार को अम्बाला और कुरुक्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.
बैठक में कुरुक्षेत्र के एसपी हिमांशु गर्ग, अम्बाला से डीएसपी सुल्तान सिंह, डीएसपी कुरुक्षेत्र नरेंद्र सिंह, कुरुक्षेत्र सीआईए टू इंस्पेक्टर मलकीत सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.