ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबालाः मंडियों में भीड़ जुटाने को लेकर नेताओं पर गृह मंत्री अनिल विज सख्त - नेताओं पर सख्त अनिल विज अंबाला

हरियाणा की मंडियों में गेंहू की खरीद के मौके पर मंडी में भीड़ इक्कठी करने वाले नेताओं की अब खैर नहीं है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कड़े शब्दों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं को ये बात कही कि नेता अगर मंडियों में भीड़ जुटाएंगे तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

Home Minister Anil vij
Home Minister Anil vij
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 6:31 PM IST

अंबालाःप्रदेश में नेताओं की ओर से लगातार लॉकडाउन के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियों को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने सख्त रूख अपना लिया है.

आपकों बता दें कि प्रदेश के नेता इन दिनों अनाज मंडियों में आज रहे हैं. जिसके चलते लॉकडाउन के नियम टूट रहे हैं. इसी को लेकर कड़े तेवर दिखाते हुए अनिल विज ने विपक्ष के साथ साथ सत्ता पक्ष के नेताओं को भी ये हिदायत दी है कि अगर कोई भी नेता मंडियों में भीड़ जुटाएगा तो बख्शा नहीं जाएगा.

अंबालाः मंडियों में भीड़ जुटाने को लेकर नेताओं पर गृह मंत्री अनिल विज सख्त

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि इसके लिए उन्होंने सभी जिलों के SP और कमिश्नरों को कार्रवाई करने के भी आदेश दे दिए हैं. अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में धारा 144, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और एपिडेमिक एक्ट लगा हुआ है, ऐसे में कोई नेता इनके उलंघन की न सोचें.

आपकों बात दें कि कोरोना महामारी के कहर के मद्देनजर देश में पहले 21 दिन का लॉकडाउन और फिर 19 दिन का लॉकडाउन अब जारी है. लेकिन इसके बावजूद कोरोना थम नहीं रहा और ऐसी परिस्थितियों में लॉकडाउन तोड़ना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बीमारी को न्यौता देने जैसा ही है.

ये भी पढ़ेंः-जींदः रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

Last Updated : Apr 23, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details