अंबाला: जिले की सेंट्रल जेल से हेरोइन तस्करी का मामला सामने आया है.बता दें कि चप्पलों में छिपाकर हेरोइन की तस्करी की जा रही थी. इस संबंध में जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार की शिकायत पर जेलबंदी बृजपाल और अमृतपाल के अलावा निशा नाम की महिला और आदर्श नाम के एक व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
थाना बलदेव नगर में दी शिकायत में राजीव कुमार ने बताया है कि 4 मई को जेलबंदी बृजपाल से मिलने के लिए नीलोखेड़ी से आदर्श नाम का मुलाकाती आया था. लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी और वह जेलबंदी बृजपाल के लिए सामान देकर गया था. जिसे जेल प्रशासन ने 24 घंटे के लिए सैनेटाइज कर रख दिया था. गत दिवस जब जेल प्रशासन ने उस सामान की चेकिंग की तो सामान में चप्पलों पर शक होने पर चाकू से काटकर चेकिंग की गयी तो उसमें से 7 पैकेट हेरोइन बरामद हुई. यह हेरोइन 32 ग्राम 600 मिलीग्राम है.