अंबाला: कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से निपटने के लिए प्रदेश की गठबंधन सरकार ने मोबाइल मेडिकल सेवा शुरू की है. ताकि घर-घर तक पहुंचा जा सके. इसी कड़ी में अंबाला जिले में 90 टीमें गठित की गई हैं. जो पूरे जिले में जगह-जगह जाकर कैंप लगाएंगे और आम जन का मेडिकल चेकअप करेंगी.
इस संबंध में सिविल सर्जन अंबाला डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रत्येक टीम में 1 डॉक्टर, फार्मासिस्ट और मोबिलाइजर होगा जो आम जन को कैंप के बारे में सूचित करेगा और सुनिश्चित करेगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग चेकअप करवाने आए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा जाएगा.
कोरोना से निपटने के लिए मोबाइल सेवा शुरू कोरोना वायरस के चलते जिले में कई तरह के सैनिटाइजर बेचे जा रहे हैं. कई सैनिटाइजर तो ऐसे हैं जिन पर कंपनी के स्टीकर भी नहीं लगे हैं. इस बारे में बताते हुए सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी को डब्ल्यूएचओ द्वारा हैंड सैनिटाइजर बनाने की गाइडलाइंस के अंतर्गत ही हैंड सैनिटाइजर बनाने होंगे. नहीं तो उन पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि कार्रवाई के लिए हमने जिले में ड्रग इंस्पेक्टर को औचक निरीक्षण करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी हैंड सैनिटाइजर में 70 से 80% अल्कोहल होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़