अंबाला: भारत में ओमीक्रोन की एंट्री के बाद स्वास्थ्य विभाग ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट पर (Ambala Health Department Alert On Omicron) है. वैक्सीनशन के लिए भी लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं. लोगों को बार- बार जागरूक किया जा रहा है कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई वो जल्द से जल्द लगा लें. इस मामले में ज्यादा जानकारी डॉक्टर सुखप्रीत ने दी है.
डॉक्टर सुखप्रीत ने बताया कि अंबाला में विदेशों से आने वाले 284 लोग हैं. इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया हैं. अगर इसके बाद कोई लक्षण उन्हें आता है तो उनकी सैंपलिंग की जाएगी. अंबाला में अभी कोई ऐसा व्यक्ति नही है जो विदेश से आया हो और उसका डाटा स्वास्थ्य विभाग के पास न आया हो. यदि कोई भी ओमीक्रोन पॉजिटिव आता है तो उनका जीनोम सिकवेनसिंग के लिए सैंपल दिल्ली भेजा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ओमीक्रोन के लिए तैयार है. आम जन से गुजारिश है कि सभी लोग जल्द से जल्द अपनी वैक्सीनशन लगवाए. ताकि इम्यून सिस्टम स्ट्रांग हो सकें.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अंबाला में पिछले एक हफ्ते में विदेशों से 284 लोग आए. जिसमें से 70 लोग एट रिस्क वाले देशों से आए हैं. जो भी लोग विदेशों से लौट रहे है उनके एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए जा रहे है. इसके साथ- साथ विदेशों से लौटने वाले सभी लोगों को होम आइसोलेशन भी किया जा रहा हैं.
दरअसल पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटा एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उसके परिवार का एक अन्य सदस्य और घरेलू सहायक भी कोरोना संक्रमित मिले थे. इनके सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए एनसीडीसी दिल्ली भेजा गया है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि वे ओमीक्रोन स्ट्रेन से संक्रमित हैं या किसी अन्य वेरिएंट से. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि वे लोग ओमीक्रोन से संक्रमित हैं या नहीं.