हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फोन पर अंबाला रेलवे ट्रैक को उड़ाने की धमकी, जांच जारी

अंबाला रेवले ट्रैक को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है. जीआरपी को एक महिला को कॉल आया. जिस पर महिला ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व रेलवे ट्रेक उड़ाने बात कर रहे हैं.

ambala grp received a call threatening to blast railway track
अंबाला जीआपी को कॉल

By

Published : Sep 1, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 10:07 PM IST

अंबाला:एयरबेस को उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे ट्रेक को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी अंबाला जीआरपी थाने में लैंडलाइन नंबर पर एक महिला ने दी. महिला ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व रेलवे ट्रेक उड़ाने की बात कर रहे हैं. किस रेलवे ट्रेक को उड़ाने की बात वो असामाजिक तत्व कर रहे हैं, इस बारे में महिला कुछ नहीं जानती.

महिला की ओर से आए फोन के बाद से जीआरपी अंबाला में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच साइबर क्राइम को सौंप दी है. इससे पहले भी अंबाला रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों को उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनको लेकर जांच की जा रही है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि ये महिला ने कॉल साहिबाबाद से किया.

फोन पर अंबाला रेलवे ट्रैक को उड़ाने की धमकी, जांच जारी

ये भी पढ़ें:-दुश्मनों से नहीं राफेल को कबूतरों से है खतरा ! एयर मार्शल ने लिखा पत्र

जीआरपी ने उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी है. जिस महिला ने ये सूचना दी. उसने अपना नाम, पहचान और पता नहीं बताया है. डीएसपी रेलवे ने जांच के लिए ये मामला साइबर क्राइम को सौंप दिया है. इस मामले में ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि ये कॉल सॉफ्टवेयर से लिंक हो सकती है. फिलहाल जीआरपी ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर टीम गठित कर दी है. जो इस अज्ञात कॉल का पता लगाएगी.

Last Updated : Sep 1, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details