अंबाला:अंबाला छावनी के महेश नगर थाने के बाहर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब थाने में फरियाद लेकर पहुंचे पिता और बेटी (father daughter suicide attempt) ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या की कोशिश कर ली. गनीमत ये रही कि पुलिस ने दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दोनों को कुछ देर के इलाज के बाद ही छुट्टी दे दी गई.
मामले की जानकारी देते हुए महेश नगर थाने के एसएचओ अजैब सिंह ने बताया कि जिन्होंने थाने के बाहर खुदकुशी की कोशिश की थी वो अंबाला छावनी के आजाद नगर के रहने वाले हैं और दोनों पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज था. पिता और बेटी अपने ऊपर हुए केस को हटवाने के लिए थाने आए थे और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए दोनों ने थाने के बाहर खुदकुशी की कोशिश की.