अंबाला: किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इसी कड़ी में नारायणगढ़ शुगर मिल के बाहर बकाया नहीं मिलने से नाराज़ किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि हर बार आश्वासन देकर हमें यह कहा जाता है कि जल्द ही आपका बकाया आपको मिल जाएगा, लेकिन अभी तक उनका बकाया नहीं मिला है. उन्हें हर बार एक ही बात कह कर बहका दिया जाता है.
लंबे समय से बकाया नहीं मिलने को लेकर किसानों द्वारा नारायणगढ़ स्थित शुगर मिल के बाहर इकठ्ठा होकर जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने वहां पंचायत की और यह निर्णय लिया कि यदि 15 दिनों के भीतर उन्हें उनका बकाया नहीं मिला तो वह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को धरने पर बुलाएंगे.