हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला बिजली विभाग का बड़ा फैसला, गेहूं के सीजन में ग्रामीण क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल - haryana news in hindi

अंबाला में किसानों की गेहूं की फसलों में आग लगने के मामलों के चलते बिजली विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत गेहूं की फसल के पूरे सीजन में अंबाला के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली कटौती (power supply cut in Ambala rural areas) रहेगी.

power supply cut in Ambala rural areas
power supply cut in Ambala rural areas

By

Published : Apr 1, 2022, 8:17 PM IST

अंबाला:हरियाणा में अक्सर किसानों के खेतों में खड़ी और पकी गेहूं की फसल में आग लगने के मामले सामने आते रहते है. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. इसी के चलते अंबाला बिजली विभाग (Ambala Electricity Department) ने पूरे जिले में बिजली कटौती करने का फैसला लिया है. बिजली विभाग द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक अंबाला के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली की कटौती रहेगी.

बिजली विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अंबाला के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली बंद रखी (power supply cut in Ambala rural areas) जाएगी. इसके साथ ही बिजली विभाग ने किसानों से ट्रांसफार्मर के नीचे की जमीन को खाली रखने की अपील की है. गौरतलब है कि गेहूं की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो चुकी है. ऐसे में शॉर्ट सर्किट की वजह से फसल को आग लगने का खतरा बना रहता है. शॉर्ट सर्किट की वजह से हर साल फसलों में आगजनी की घटनाएं सामने रहती है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बिजली की दर में की गई बढ़ोतरी, जानिए क्या हैं नए रेट

इस बार ऐसी कोई भी ऐसी घटना ना हो, इसको लेकर अंबाला के बिजली विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि गेहूं के पूरे सीजन में अंबाला के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी. अंबाला बिजली विभाग के एक्सईएन ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण इलाकों में सुबह 9 बजे से लेकर 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद करने का फैसला लिया गया है. ताकि गेहूं की फसल को आगजनी की घटनाओं से बचाया जा सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details