हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देश के कई रेवले स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, अंबाला DRM को मिला लश्कर-ए-तैयबा का खत - अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन

लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन (Lashkar-e-Taiba terrorist organization) से अंबाला Divisional Railway Manager को धमकी भरा एक पत्र मिला है. जिसके बाद पुलिस ने जिले में सुरक्षा को बढ़ाने का दावा किया है.

Railway DRM received threatening letter
Railway DRM received threatening letter

By

Published : Nov 12, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 2:05 PM IST

अंबाला: कैंट Divisional Railway Manager को लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन (Lashkar-e-Taiba terrorist organization) से धमकी भरा एक पत्र मिला है. इस पत्र में अंबाला कैंट, शिमला, चंडीगढ़, यमुनानगर और सहारनपुर समेत कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to blow up railway station) दी गई है. चिट्ठी में 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच धमाके की बात लिखी है.

इसके अलावा पत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के राज्यपाल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस मामले में अंबाला पुलिस ने मोहम्मद अमिम शेख नाम के शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. थाना पड़ाव एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे के साथ मिलकर पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ा दिया है. देवेंद्र सिंह ने कहा कि अंबाला में बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.

देश के कई रेवले स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जानें SHO ने क्या कहा.

ये भी पढ़ें- पहलवान निशा दहिया हत्याकांड: मुख्य आरोपी कोच पवन और उसके साथी ने दिल्ली में किया सरेंडर

एसएचओ के मुताबिक फिलहाल इस मामले में तफ्तीश जारी है. उन्होंने कहा कि अगर किसी शरारती तत्व ने ये किया होगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा. बाकि लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के एंगल से भी मामले में जांच जारी है.

यह पत्र 29 अक्तूबर को अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को मिला था जो आगामी कार्रवाई के लिए आरपीएफ के सुपुर्द किया गया. मामले में आगामी कार्रवाई के लिए रेलवे द्वारा पुलिस की मदद भी ली जा रही है. पत्र मिलने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं और चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. वहीं इस संबंध में बुधवार रात पड़ाव थाने में मामला दर्ज कर आगामी जांच आरंभ कर दी गई है.

पत्र में दी धमकी

रेल प्रबंधक को भेजे गया एक पेज का पत्र हिंदी में है. लिफाफे पर बाकायदा रेल प्रबंधक का नाम लिखा हुआ है. पत्र के अंदर लिखा है कि ‘ए खुदा मुझे माफ कर देना, हम अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे. इसका हिसाब हिंदुस्तानियों को चुकाना होगा. हम 26 नवंबर को अंबाला कैंट, यमुनानगर, रेवाड़ी, पानीपत, करनाल, सोनीपत, शिमला, चंडीगढ़, सहारनपुर सहित अंबाला मंडल में पडने वाले कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे. यहीं नहीं हम हरियाणा के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मिलिट्री कैंप, रेलवे पुल, सिरसा, हिसार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे, फिर हम 06 दिसंबर को अंबाला प्रमुख मंदिर और गुरुद्वारों का निशाना बनाएंगे. हिमाचल के कई मंदिर फौजी कैंप हवाई अड्डों का निशाना बनाएंगे. खुदा हाफिज, आतंकवादी संगठन लशकर- ए-तोएबा, एरिया कमांडर, मो. अमीन शेख (जम्मू- कश्मीर) पाकिस्तान.

स्टेशन पर मिल चुका है आरडीएक्स

अतिसंवेदनशील कहे जाने अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन की कार पार्किंग में 12 अक्तूबर 2011 को आरडीएक्स से भरी कार मिली थी. यह कार आतंकियों द्वारा पार्किंग में खड़ी की गई थी. कार में भारी मात्रा में आरडीएक्स, डेटोनेटर और टाइमर मिले थे. 10 साल बाद भी सुरक्षा एजेसियां इस मामले को नहीं सुलझा पाई हैं.

ये भी पढ़ें- पहलवान निशा दहिया हत्याकांड: मुख्य आरोपी कोच पवन और उसके साथी ने दिल्ली में किया सरेंडर

सेना जवानों से मिला था विस्फोटक पदार्थ

छावनी स्टेशन पर ही 11 जून 2016 को भी विस्फोटक पदार्थ मिला था. जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेना के दो जवानों को हिरासत में लिया था. जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को दो कट्टों में 40 पैकेट सिलिकॉन ग्रेनाइट मिला था जोकि विस्फोटक तैयार करने इस्तेमाल किया जाता था. यह विस्फोटक पदार्थ छावनी स्थित गांधी मार्केट से खरीदा गया था और सैन्य कर्मी इसे बठिंडा लेकर जा रहे थे.

पहले भी मिल चुकी धमकियां

18 मार्च 2013 को उग्रवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने छावनी रेलवे स्टेशन पर पुलिस को एक पत्र भेजकर 18 मार्च को रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. 30 अप्रैल 2015 धमकी पुलिस कंट्रोल रूम के 100 पर आई थी. इसके बाद जीआरपी व आरपीएफ ने सुरक्षा बढ़ाई. हालांकि जांच के बाद किसी तरह का खतरा नहीं मिला. 02 मई 2015 को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को 20 मिनट में बम से उड़ा देने की धमकी मोबाइल से दी गई. आरोपी ने 27 अप्रैल को यूपी से 25 से 30 बार तथा 100, 101 व 1073 नंबर पर कॉल की थी। 8 जून, 2018 कैंट स्टेशन को लश्कर-ए-तैयबा के जम्मू एंड कश्मीर एरिया कमांडर अबू शैक ने उड़ाने की धमकी दी थी.

Last Updated : Nov 12, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details