अंबाला: कैंट Divisional Railway Manager को लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन (Lashkar-e-Taiba terrorist organization) से धमकी भरा एक पत्र मिला है. इस पत्र में अंबाला कैंट, शिमला, चंडीगढ़, यमुनानगर और सहारनपुर समेत कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to blow up railway station) दी गई है. चिट्ठी में 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच धमाके की बात लिखी है.
इसके अलावा पत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के राज्यपाल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस मामले में अंबाला पुलिस ने मोहम्मद अमिम शेख नाम के शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. थाना पड़ाव एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे के साथ मिलकर पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ा दिया है. देवेंद्र सिंह ने कहा कि अंबाला में बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.
ये भी पढ़ें- पहलवान निशा दहिया हत्याकांड: मुख्य आरोपी कोच पवन और उसके साथी ने दिल्ली में किया सरेंडर
एसएचओ के मुताबिक फिलहाल इस मामले में तफ्तीश जारी है. उन्होंने कहा कि अगर किसी शरारती तत्व ने ये किया होगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा. बाकि लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के एंगल से भी मामले में जांच जारी है.
यह पत्र 29 अक्तूबर को अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को मिला था जो आगामी कार्रवाई के लिए आरपीएफ के सुपुर्द किया गया. मामले में आगामी कार्रवाई के लिए रेलवे द्वारा पुलिस की मदद भी ली जा रही है. पत्र मिलने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं और चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. वहीं इस संबंध में बुधवार रात पड़ाव थाने में मामला दर्ज कर आगामी जांच आरंभ कर दी गई है.
पत्र में दी धमकी
रेल प्रबंधक को भेजे गया एक पेज का पत्र हिंदी में है. लिफाफे पर बाकायदा रेल प्रबंधक का नाम लिखा हुआ है. पत्र के अंदर लिखा है कि ‘ए खुदा मुझे माफ कर देना, हम अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे. इसका हिसाब हिंदुस्तानियों को चुकाना होगा. हम 26 नवंबर को अंबाला कैंट, यमुनानगर, रेवाड़ी, पानीपत, करनाल, सोनीपत, शिमला, चंडीगढ़, सहारनपुर सहित अंबाला मंडल में पडने वाले कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे. यहीं नहीं हम हरियाणा के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मिलिट्री कैंप, रेलवे पुल, सिरसा, हिसार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे, फिर हम 06 दिसंबर को अंबाला प्रमुख मंदिर और गुरुद्वारों का निशाना बनाएंगे. हिमाचल के कई मंदिर फौजी कैंप हवाई अड्डों का निशाना बनाएंगे. खुदा हाफिज, आतंकवादी संगठन लशकर- ए-तोएबा, एरिया कमांडर, मो. अमीन शेख (जम्मू- कश्मीर) पाकिस्तान.