अंबाला:श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व समूचे देश मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार की श्री कृष्ण जन्माष्टमी कोरोना वायरस के चलते काफी साधारण होगी. इस बार पहले की तरह भंडारे, झांकियां और मंदिरों में देर रात तक श्याम सुंदर के भजन सुनने को नहीं मिलेंगे.
बता दें कि वैश्विक कोरोना वायरस के चलते इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही साधारण तरीके से मनाया जाएगा. जिसको लेकर बाकायदा जिला प्रशासन द्वारा हिदायतें जारी की गई हैं.
अंबाला में लगाई गई धारा-144
जिसके अनुसार मंदिर सुबह 5 से शाम 5 बजे तक ही खुले रहेंगे. इसके इलावा, झांकियां और भंडारे लगाने की अनुमति भी नहीं दी गई है. वहीं इन निर्देशों की पालना करवाने के लिए धारा-144 भी लगाई है. धारा-144 13 अगस्त तक जारी रहेगी.
इस साल हर बार की तरह नहीं होगी जन्माष्टमी, होंगे कई बड़े बदलाव ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अंबाला शहर स्थित श्री राधे श्याम मंदिर के पुजारी राहुल मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की पालना मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य करवा रहे हैं. साथ ही मंदिर में हैंड सैनिटाइजर और बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए मंदिर के प्रांगण में गोल चक्कर बनाए गए हैं, ताकि एक समय मे एक व्यक्ति ही मंदिर में प्रवेश कर सके.
ये भी पढ़ें-17 अगस्त से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि की रजिस्ट्री होगी शुरू, पहले लेनी होगी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
वहीं श्याम सुंदर को चढ़ने वाला भोग भी भक्तजन अपने साथ ही लेकर जाएंगे. इसके अलावा, राहुल मिश्र ने बताया कि पंचाग के हिसाब से 11 अगस्त को गृहस्त और 12 अगस्त को साधु संत व्रत रखकर श्री कृष्ण का पर्व बनाएंगे.