अंबालाः स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी फर्म से लेन देन दिखाकर जीएसटी रिफंड चोरी करने के आरोप में नकली सीए को करनाल से (Fake CA arrested from Karnal) गिरफ्तार किया है. आरोपी सीए ने कई असली और नकली फर्म बना रखी थी, जिनसे वो लेन देन दिखा कर जीएसटी रिफंड लेता था. आरोपी ने हरियाणा सरकार से भी 3 करोड़ रूपए ठगे हैं, जिसको लेकर यमुनानगर ईटीओ ने एफआईआर दर्ज करवाई थी.
यमुनानगर पुलिस (fake CA in Yamunanagar) ने मामले की काफी जांच की लेकिन मामला पेचिदा होने के चलते स्टेट क्राइम ब्रांच को केस दे दिया गया. क्राइम ब्रांच ने गहनता से जांच की और आरोपी को करनाल से गिरफ्तार किया. हरियाणा के साथ साथ आरोपी दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में भी जीएसटी रिफंड (GST Evasion Himachal prdesh) लेकर वहां की सरकारों को चूना लगा चुका है. फर्जी सीए पर हिमाचल प्रदेश में भी जीएसटी चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है.