अंबाला:लॉकडाउन के दौरान 9 विदेशी तब्लीगी मरकज जमातियों समेत एक अंबाला के रहने वाले जमाती के खिलाफ जानकारी छिपाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में 8 नेपाल और 1 श्रीलंका के रहने वाले तब्लीगी मरकज जमातियों को जेल भी जाना पड़ा था. अब कोर्ट ने इस मामले में सभी 9 जमातियों को राहत देते हुए छोड़ दिया है.
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सभी 9 जमातियों को 1 हजार रुपये का जुर्माना लगा छोड़ दिया है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान से ये सभी लोग अंबाला कैंट के एक मस्जिद में रह रहे हैं. जहां से ये लोग अब घर वापिस जाना चाहते हैं. इनमे से एक जमाती की बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है.