हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

9 तब्लीगी जमातियों पर दर्ज था जानकारी छुपाने का केस, अंबाला कोर्ट ने किया बरी

अंबाला कोर्ट ने 9 तब्लीगी जमातियों को राहत देते हुए केस से बरी कर दिया है. इन सभी पर लॉकडाउन के दौरान जानकारी छुपाने पर केस दर्ज किया गया था.

nine tablighi jamaati relief ambala court
9 तब्लीगी जमातियों पर दर्ज था जानकारी छुपाने का केस, अंबाला कोर्ट ने किया बरी

By

Published : Jan 16, 2021, 7:02 AM IST

अंबाला:लॉकडाउन के दौरान 9 विदेशी तब्लीगी मरकज जमातियों समेत एक अंबाला के रहने वाले जमाती के खिलाफ जानकारी छिपाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में 8 नेपाल और 1 श्रीलंका के रहने वाले तब्लीगी मरकज जमातियों को जेल भी जाना पड़ा था. अब कोर्ट ने इस मामले में सभी 9 जमातियों को राहत देते हुए छोड़ दिया है.

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सभी 9 जमातियों को 1 हजार रुपये का जुर्माना लगा छोड़ दिया है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान से ये सभी लोग अंबाला कैंट के एक मस्जिद में रह रहे हैं. जहां से ये लोग अब घर वापिस जाना चाहते हैं. इनमे से एक जमाती की बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है.

9 तब्लीगी जमातियों पर दर्ज था जानकारी छुपाने का केस, अंबाला कोर्ट ने किया बरी

ये भी पढ़िए:केंद्र और किसानों के बीच 19 जनवरी को अगली वार्ता, टिकैत बोले, एमएसपी से भाग रही सरकार

इन तब्लीगी जमातियों का केस लड़ रहे वकील मोहम्मद दानिश ने बताया कोर्ट ने इन्हें 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया है. अब इनके मुल्क वापिस भेजने को लेकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही सभी को उनके देश वापस भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details