अंबाला:प्रदेश के अंदर कोरोना मरीजों का आंकड़ा बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों के कारण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में अंबाला जिले में शुक्रवार देर शाम 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए.
डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि इनमें से 2 मरीज आर्मी अस्पताल के हैं और एक अंबाला जिले के बराड़ा इलाके का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि ये व्यक्ति 2 दिन पहले मुंबई से अपने परिवार सहित वापस आया था.
शुक्रवार को अंबाला से 3 नए कोरोना संक्रमित केस आए सामने, देखें वीडियो डॉ. कुलदीप सिंह ने अंबाला वासियों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति बाहरी राज्यों से आ रहे हैं वो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग या अंबाला प्रशासन को दें. नहीं तो उन पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति दूसरे राज्यों से आ रहे हैं वो इसकी जानकारी नहीं दे रहे हैं. जिस वजह से ये कोरोना चेन बढ़ती जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार की हिदायतों की पालना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोग बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकलें.
गौरतलब है कि अब अंबाला जिले में कोरोना के कुल 50 मामले हो चुके हैं. जिसमें से 40 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब अंबाला जिले में 8 एक्टिव केस हैं. दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.