हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 42 हुए एक्टिव केस - ambala coronavirus update

अंबाला में तीन नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 42 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने तीनों नए मरीजों को कोविड सेंटर में आइसोलेट कर दिया है.

ambala coronavirus case update
ambala coronavirus case update

By

Published : Jul 7, 2020, 5:25 PM IST

अंबाला: मंगलवार को अंबाला जिले से कोरोना वायरस से संक्रमित 3 मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ अब अंबाला जिले में कोरोना वायरस के 42 एक्टिव केस हो गए हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि जो तीन कोरोना संक्रमित केस मिले हैं, वो सभी अंबाला विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें से एक दिल्ली से आई एयरहोस्टेस है जो कोरोना संक्रमित मिली है.

3 नए मामलों के आने के बाद अंबाला जिला स्वास्थ्य विभाग ने इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है. साथ ही साथ इनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है. जिसके बाद उन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

अंबाला में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 42 हुए एक्टिव केस

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में कोरोना से हुई सातवीं मौत, पांच नए मरीज आए सामने

वहीं डॉ. कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि कल अंबाला सेंट्रल जेल का एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव आया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अंबाला सेंट्रल जेल के 100 से अधिक बंदियों और कर्मियो के सैंपल लिए थे. इन सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. अनलॉक में मिली छूट के बाद से प्रदेश में कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. मंगलवार तक प्रदेश में 17770 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है. मंगलवार दोपहर तक प्रदेश में 266 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा फिर से 4 हजार पार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details