हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में कोरोना का कहर, मंगलवार को मिले 71 पॉजिटिव केस - ambala coronavirus update

अंबाला में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को जिले में 71 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. जिसके बाद अंबाला में कोरोना के 456 एक्टिव केस हो गए हैं.

ambala coronavirus case latest update
ambala coronavirus case latest update

By

Published : Aug 25, 2020, 7:26 PM IST

अंबाला:जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को अंबाला जिले में 71 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए. वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई है.

सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला जिले में मंगलवार को 71 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसी के साथ अंबाला जिले में अभी तक आए कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3,299 पहुंच गई है.

अंबाला में 456 एक्टिव केस

उन्होंने बताया कि इस घातक बीमारी को सफलतापूर्वक मात देने के बाद जिले में 2,815 मरीज सकुशल अपने घर वापस जा चुके हैं. उन्होंने बताया इसी के साथ जिले के अंदर मौजूदा समय में 456 कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या हो गई है.

सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को मिले 71 नए कोरोना संक्रमित मामलों में सबसे अधिक अंबाला शहर से 32, अंबाला छावनी से 26, चौरमास्टपुर से 7, सहजादपुर से तीन, मुलाना से दो और एक बराड़ा से सामने आया है.

ये भी पढ़ें-पंचकूला में मिले कोरोना के 6 नए पॉजिटिव केस, एक मरीज की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details