अंबाला: जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसी के साथ कोरोना मरीजों की मृत्यु में भी इजाफा हो रहा है. मंगलवार को अंबाला में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई.
पहली मौत 60 वर्षीय अंबाला छावनी के रहने वाले व्यक्ति की हुई है और दूसरी 72 वर्षीय अंबाला शहर के बुजुर्ग की. दो मरीजों की मौत की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने की. उन्होंने ये भी बताया कि दोनों ही मृतक पहले से कई सारी अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
जिले में मिले 38 पॉजिटिव केस
मंगलवार को अंबाला जिले में कोरोना वायरस के 38 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इनको मिलकर अंबाला में अभी तक कुल 1372 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. कुल मरीजों में से 1095 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
अंबाला में कोरोना से 2 मरीजों की मौत, 38 नए केस आए सामने डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 263 पहुंच गया है. इसके इलावा, डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को आए 38 मामलों में 13 अंबाला शहर, 9 चौड़मस्तपुर, 9 अंबाला छावनी, 6 मुलाना और 1 मामला शहजादपुर से है.
ये भी पढ़ें-भिवानी में 10 कोरोना मरीज हुए ठीक, एक नया मामला आया सामने