हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में कोरोना के कारण हुई 7वीं मौत, 57 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम - ambala covid 19 case

अंबाला में कोरोना वायरस के कारण गुरुवार को एक और मौत हो गई. जिसके बाद अब मृतकों का आंकड़ा 7 हो गया है. जिले में अब कोरोना वायरस के 295 एक्टिव केस हो गए हैं.

ambala coronavirus case latest update
ambala coronavirus case latest update

By

Published : Jul 16, 2020, 10:14 PM IST

अंबाला: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार देर शाम अंबाला में घातक कोरोना वायरस से 7वीं मौत हो गई. 57 वर्षीय मृतक बिहार का रहने वाला था और हाल ही में बिहार में अपने बेटे की शादी करवा वापस लौटा था.

मृतक अंबाला शहर के बलदेव नगर इलाके में रहता था. सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने मृतक की मौत कि पुष्टि की और बताया कि मृतक पहले से ही फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहा था

अंबाला में कोरोना वायरस लगातार आमजन को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. 45 नए मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 736 हो गया है. वहीं इनमें से 439 कोरोना मरीज ठीक होकर सकुशल अपने घर पहुंच चुके हैं. ये भी बता दें कि अंबाला जिले में कोरोना वायरस के कारण 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुरुवार को हरियाणा 696 नए मरीज मिले

गुरुवार को प्रदेश में 696 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24,002 हो गया. जिनमें से 18 हजार 185 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 5 हजार 495 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. गुरुवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद में 170 मिले. इसके बाद गुरुग्राम में 142 और रेवाड़ी में 84 मरीज मिले.

ये भी पढ़ें-गृह मंत्री अनिल विज और उनके परिजनों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details