अंबाला:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में माहौल गरम है. प्रदेश में राजनीति चरम पर है. वहीं जनता भी चुनाव के लिए तैयार है. पिछले पांच सालों में जनप्रतिनिधियों के काम का आंकलन भी कर रही है और नए विकल्पों पर भी विचार कर रही है. ऐसे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम हमारी खास पेशकश 'हरियाणा बोल्या' के तहत जनता का मूड जानने अंबाला सिटी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची है.
अनुच्छेद 370 बना बीजेपी का हथियार!
अंबाला सिटी से बीजेपी पार्टी से असीम गोयल विधायक हैं. फिलहाल वो दोबारा मैदान में उतरे हैं. हमारी टीम ने जब ग्राउंड जीरो पर लोगों से विधानसभा चुनाव में उनकी राय जानी तो लोगों ने भी खुलकर प्रतिक्रिया दी. हालांकि ज्यादातर लोगों ने बीजेपी सरकार से संतुष्टी जाहिर की. उनका मानना था कि इस सरकार में कई राष्ट्रहित में कार्य हुए हैं. लोगों ने अनुच्छेद 370 और एयर स्ट्राइक जैसे मुद्दों के बारे में जिक्र किया.
विधायक से खुश है अंबाला की जनता
वहीं जब हमारी टीम ने लोगों से स्थानीय मुद्दों के बारे में पूछा तो लोगों का कहना है कि करीब 70 प्रतिशत काम तो हो ही चुका है. विधायक ने कई काम करवाए हैं. बस अड्डे की मांग थी जो कि बना दिया गया. वहीं कपड़ा व्यापारियों ने भी सरकार के काम काज को ठीक ठाक ही बताया. अब देखना होगा कि अंबाला की जनता जब वोट डालने जाएगी तो पाला किसका भारी होगा.
अंबाला विधानसभा का चुनावी इतिहास