अंबाला:नगर निगम अंबाला से कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी मीना अग्रवाल ने कहा कि अंबाला में बहुत सारी परेशानियों का सामना आमजन को करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है. सड़कें टूटी हुई हैं और भी विकास के कार्य रुके हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच लगातार जा रहे हैं और इस दौरान हमें आमजन को भरपूर समर्थन मिल रहा है.
मीना अग्रवाल ने कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी से काफी परेशान हैं. इसके चलते बहुत सारे लोग भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. मैं साफ शब्दों में कहना चाहती हूं कि इन चुनावों में हमारा किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि जनता ने हमें पहले से ही जीत को लेकर आश्वस्त कर दिया है.