हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला शहर विधानसभाः सुनिए नेता जी ! आपके विधानसभा के लोग क्या बोल रहे हैं ? - Asim goyal

अंबाला रेलवे स्टेशन के पास कोर्ट रोड इलाके में हालात बदतर है. विधायक असीम गोयल ने 2 साल पहले बड़े ही जोश के साथ रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरु करवाया था. लेकिन अंडर ब्रिज का काम आज तक कंपलीट नहीं हुआ. अलबत्ता अंडर ब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढ़े के चलते लोगों के घरों में दरारे आ गई हैं.

अंबाला शहर विधानसभाः सुनिए नेता जी

By

Published : Jul 25, 2019, 6:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 7:07 PM IST

अंबालाः हरियाणा में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम प्रदेश के हर हलके से 5 सालों में वहां के विधायक के कराए कामों का जायजा ले रही है, साथ ही ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि हलके के लोग विधायक से कितने खुश हैं, वहां के विधायक की ओर से किए कितने कामों से जनता को फायदा हो रहा है.

सुनिए नेता जी कार्यक्रम के तहत विधायक जी के कामों का हिसाब जानने के लिए हमारी टीम पहुंची अंबाला शहर, जहां से विधायक हैं बीजेपी के असीम गोयल. असीम गोयल से अगर कोई उनके काम काज के बारे में पूछे तो बस अड्डे का नवनिर्माण, नवरंग राय तालाब का सौंदर्यीकरण, शहर के नालों का का उद्धार करना, इंटरलॉक सड़कों का निर्माण कराना और महावीर पार्क बनाना गिना देते हैं.

लेकिन विधायक के कराए काम हलके की जनता की समस्याओं के सामने ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं. इसकी एक बानगी दिखी, अंबाला शहर में एशिया के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में, जहां पर असीम गोयल ने लोगों की मांग को पूरा करते हुए डिसपेंसरी बनावा दिया. लेकिन लेकिन कपड़ा मार्केट के अंदर से पानी की निकासी, सफाई की व्यवस्था, पार्किंग का ना होना और ट्रैफिक की समस्या से व्यापारियों को निजात दिलाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

अंबाला रेलवे स्टेशन के पास कोर्ट रोड इलाके में तो हालात और भी बदतर है. विधायक असीम गोयल ने 2 साल पहले बड़े ही जोश के साथ रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरु करवाया था. लेकिन अंडर ब्रिज का काम आज तक कंपलीट नहीं हुआ. अलबत्ता अंडर ब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढढे के चलते लोगों के घरों में दरारे आ गई हैं. साथ ही गंदगी और जलभराव के चलते महामारी फैलने के हालात बन रहे हैं. जिससे लोग यहां से पलायन को मजबूर हैं.

कोर्ट रोड इलाके में लोग जैसे-तैसे रह रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब भी विधायक से मिलने जाते हैं तो उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता है या फिर विधायक असीम गोयल लोगों से मिलते ही नहीं हैं.

अंबाला कपड़ा मार्केट के व्यापारी असीम गोयल काम-काज से जहां कुछ हद तक संतुष्ट और आशावान दिखे. वहीं कोर्ट रोड के लोगों के लिए विधायक जी का काम अभिशाप साबित हो रहा है. इसी आधार पर लोगों ने असीम गोयल को उनके काम-काज के लिए नंबर भी दिए. लेकिन वो भी सिर्फ 0 से लेकर 2 तक.

Last Updated : Jul 25, 2019, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details