अंबाला:सीआईए-1 ने दिल्ली से पंजाब नशे की दवाओं की खेप ले जा रहे 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. सीआईए-1 ने इनसे 51 हजार नशे की गोलियां, 10 किलो सिरप बरामद किया है.
सीआईए-1 का कहना है ये हेवी कमर्शियल क्वांटिटी है. ये दवाएं प्रतिबंधित हैं और एनडीपीएस एक्ट में आती हैं. उन्होंने बताया कि ये दिल्ली से लुधियाना तक इन दवाओं की सप्लाई करते हुए चलते हैं.
अंबाला CIA-1 ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो मोटरसाइकिल पर करते थे सप्लाई
सीआईए ने बताया है कि पकड़े नशा तस्करों की पहचान विजयपाल और कुलबीर सिंह के रूप में हुई है. ये दोनों दिल्ली से मोटरसाइकिल पर नशे की दवाएं लेकर चलते थे और पंजाब के लुधियाना तक सप्लाई देते चलते थे, लेकिन अंबाला पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों का काबू किया तो इनसे भारी मात्रा में नशे की गोलियां मिली हैं.
फिलहाल, पुलिस ने दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर ले लिया है. पुलिस का मानना है कि नशा तस्करों से पूछताछ के दौरान काफी अहम जानकारी हाथ लग सकती है. जिससे नशा तस्करों के नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें-जींद: 80 लीटर लाहन और 3 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार