अंबाला: पिछले दिनों रेस्क्यू की गई नाबालिग नेपाली लड़की (rescue of nepali girl in ambala) को आज अंबाला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (ambala child welfare committee) ने नेपाल से प्रतिनधि मंडल और उसके परिवार को सौंप दिया. जिसके लिए नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने भारत का इस मदद के लिए धन्यवाद किया. अंबाला में 17 जून की रात को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी द्वारा टीम बनाकर नेपाल की 15 वर्षीय नाबालिग को रेस्क्यू किया गया था.
लड़की को अंबाला के गांव जलबेडा स्तिथ एक पोल्ट्री फार्म पर नेपाल से लाकर जबरदस्ती रखा गया था. जिसका आरोपी नेपाल का रहने वाला दिनेश मंडल है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी कई लड़कियों को बहला फुसलाकर नेपाल से भारत ला चुका है. नेपाल से आज पुलिस अधिकारी, एनसीआरसी, एनजीओ टीम का एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लड़की को लेने भारत पहुंचा. जिनके सामने रेस्क्यू की गई नाबालिग लड़की को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी द्वारा परिवार को हैंडओवर किया गया.