हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन ने बनाया एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगवाने के रिकॉर्ड

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर एक दिन में 709 कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया है. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक बीएस गिल ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि ये अपने आप में भारतीय रेलवे के अंदर एक विशाल रिकॉर्ड है.

ambala railway station corona vaccination record
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन ने कोरोना वैक्सीन लगवाने का बनाया रिकॉर्ड

By

Published : May 28, 2021, 3:10 PM IST

अंबाला: नॉर्दन रेलवे ने एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगवाने का रिकॉर्ड बनाया है. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था जिसमें एक दिन में 709 रेलवे विभाग के कर्मियों को कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए गए. ऐसा करके नॉर्दन रेलवे मंडल भारतीय रेलवे में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है.

ये भी पढ़ें:Schools Closed: हरियाणा के स्कूलों में 15 दिन के लिए बढ़ी छुट्टियां, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया ऐलान

विस्तार से जानकारी देते हुए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक बीएस गिल ने बताया कि 26 मई को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था. इस दौरान हमने 1 दिन में 709 रेलवे कर्मचारिों तो कोरोना वैक्सीन लगवाई और ये अपने आप में भारतीय रेलवे के अंदर एक विशाल रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में ब्लैक फंगस से 20 से ज्यादा संदिग्ध मिले, सभी मरीज खानपुर पीजीआई रेफर

उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी रेल मंडल द्वारा एक दिन में इतने कोरोना के इंजेवशन नहीं लगवाए गए हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए भी अंबाला स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करके कैंट रेलवे स्टेशन पर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details