अंबाला: छावनी के रामपुर सरसीडी इलाके में एल एंड टी प्राइवेट कंपनी के लेबर क्वार्टरस में सुबह तकरीबन 3:30 बजे भयंकर आग लग गई. आग में लगभग 22 मजदूरों के आशियाने जलकर राख हो गए. हालांकि समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
इस पूरी घटना की विस्तार से जानकारी देते हुए अंबाला छावनी फायर ब्रिगेड के सब ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह तकरीबन 3:30 बजे हमें सूचना मिली कि रामपुर सरसीडी इलाके में आग लगी है. हमारी टीम मौके पर पहुंची और 20 छोटे एलपीजी गैस सिलेंडर और एक बड़े सिलेंडर को से सेफली निकाला.