हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के बाद अब अंबाला रेलवे स्टेशन होगा मॉर्डन, PPP मॉडल के तहत होगी कायापलट - अंबाला रेलवे स्टेशन में पीपीपी मॉडल

चंडीगढ़ के बाद अब जल्द ही अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को मॉर्डन करने का काम शुरू होने जा रहा है. रेलवे स्टेशन की कायापलट पीपीपी मॉडल के तहत की जाएगी.

ambala cant railway station
चंडीगढ़ के बाद अब अंबाला रेलवे स्टेशन होगा मॉर्डन

By

Published : Feb 20, 2020, 9:19 PM IST

अंबाला: घाटे से रेलवे को उभारने के लिए भारतीय रेल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल की पटरी पर दौड़ेगी. अब चंडीगढ़ के बाद पीपीपी मॉडल के तहत अंबाला रेलवे स्टेशन की कायापलट की जाएगी.

नई ट्रेनों की जिम्मेदारी जहां प्राइवेट पार्टनरशिप को दी जाएगी. वहीं रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को बढ़ाने का जिम्मा इंडियन रेलवे स्टेशन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (आईआरएसडीसी) को दिया जाएगा. अंबाला स्टेशन निदेशक बीएस गिल ने बताया कि चंडीगढ़ के बाद अब अंबाला रेलवे स्टेशन को भी मॉर्डन बनाने की तैयारी की जा रही है.

चंडीगढ़ के बाद अब अंबाला रेलवे स्टेशन होगा मॉर्डन

मॉर्डन होगा अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन

बता दें कि चंडीगढ़ के बाद अब अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आईआरएसडीसी का जिम्मा होगा. जल्द ही स्टेशन आईआरएसडीसी को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. जिसके बाद रेलवे स्टेशन को इंटरनेशन बनाने का काम किया जाएगा. ए वन कैटेगरी के स्टेशन आईआरएसडीसी के आने के बाद अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों को टेंडर दिए जाएंगे, जिसमें रेलवे का कोई दखल नहीं होगा.

ये भी पढ़िए:टोहाना में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर हुई 25 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

बता दें कि अंबाला रेलवे स्टेशन को बदले जाने के लिए आईआरएसडीसी और रेलवे अधिकारियों के बीच बैठक भी हो चुकी है. स्टेशन कॉरपोरेशन के हवाले होने के कारण टिकट बिक्री रेलवे के अधीन होगी बाकी सब प्राइवेट कंपनी के पास होगा.

अप्रैल के बाद काम शुरू होने की उम्मीद

अंबाला स्टेशन निदेशक बीएस गिल ने बताया कि अभी रिकॉर्ड तैयार किए जा रहे हैं. आईआरएसडीसी को हैंड ओवर करने की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने के बाद 1 अप्रैल से कॉरपोरेशन यहां अपना काम शुरू कर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details