अंबाला: घाटे से रेलवे को उभारने के लिए भारतीय रेल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल की पटरी पर दौड़ेगी. अब चंडीगढ़ के बाद पीपीपी मॉडल के तहत अंबाला रेलवे स्टेशन की कायापलट की जाएगी.
नई ट्रेनों की जिम्मेदारी जहां प्राइवेट पार्टनरशिप को दी जाएगी. वहीं रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को बढ़ाने का जिम्मा इंडियन रेलवे स्टेशन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (आईआरएसडीसी) को दिया जाएगा. अंबाला स्टेशन निदेशक बीएस गिल ने बताया कि चंडीगढ़ के बाद अब अंबाला रेलवे स्टेशन को भी मॉर्डन बनाने की तैयारी की जा रही है.
मॉर्डन होगा अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन
बता दें कि चंडीगढ़ के बाद अब अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आईआरएसडीसी का जिम्मा होगा. जल्द ही स्टेशन आईआरएसडीसी को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. जिसके बाद रेलवे स्टेशन को इंटरनेशन बनाने का काम किया जाएगा. ए वन कैटेगरी के स्टेशन आईआरएसडीसी के आने के बाद अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों को टेंडर दिए जाएंगे, जिसमें रेलवे का कोई दखल नहीं होगा.