अंबाला: कायाकल्प प्रोजेक्ट और NQAS 2020 के नाते पहला स्थान प्राप्त करने पर अंबाला नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों और बाकी स्टाफ को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे.
इस दौरान विधायक असीम गोयल ने घुटनों के बल जमीन पर बैठकर कोरोना काल में योगदान देने वाले डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ को नमन किया और गाना गाकर डॉक्टर्स का आभार जताया. असीम गोयल ने "हमें और जीने की चाहत न होती अगर तुम न होते" गाना गाया जिसके बाद वहां मौजूद सभी डॉक्टर्स भावपूर्ण हो गए.
जब घुटनों पर बैठकर गाने लगे बीजेपी विधायक ''हमें और जीने की चाहत न होती अगर तुम न होते'' ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी पर दिग्विजय का तंज, बोले- कांग्रेसी आपस में जूतमपैजार, कैसे मिलेगा इनको सम्मान
विधायक ने कहा कि इस गीत के माध्यम से मैं अंबाला की जनता की भावनाओं को डॉक्टरों के लिए प्रस्तुत करना चाहता था. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर्स, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता, उनकी मेहनत और लगन को हमारा सलाम है. वहीं असीम गोयल द्वारा गाना गाने के बाद डॉक्टरों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका और शहर की जनता का धन्यवाद किया.