अंबाला: किसान आंदोलन पांचवें दिन में प्रवेश कर चुका है और ऐसे में सियासयत भई चरम पर है. किसानों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमला बोल रहें हैं. जहां एक तरफ हरियाणा के सीएम पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को बार बार फोन करने की बात के तथ्य भी पेश कर चुके हैं तो वहीं कैप्टन अमरिंदर भी मनोहर लाल खट्टर के प्रति गुस्सा जाहिर कर चुकें हैं.
इसी मुद्दे पर अब अंबाला शहर के विधायक ने भी पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक असीम गोयल ने कहा है कि अगल वर्ष पंजाब में चुनाव होने वाले हैं और पंजाब सरकार किसानों के इस आंदोलन का राजनैतिक लाभ उठाना चाहती हैं. असीम गोयल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर की असलियत सबके सामने आ चुकी है और कैप्टन का फोन न उठाने का बयान कैप्टन की अदूरदर्शिता को दर्शाता है. ये सिर्फ किसानों का फायदा लेना जानते हैं.