हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, बाप-बेटों ने चाकूओं से गोदकर उतारा शख्स को मौत के घाट

अंबाला के बापोली गांव में जमीन विवाद के चलते एक शख्स की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कर्मसिंह, सोहन सिंह उर्फ सोनु और साहिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

ambala-bapoli-village-land-dispute
बाप-बेटों ने चाकूओं से गोदकर उतार दिया शख्स को मौत के घाट

By

Published : Jun 14, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 6:57 AM IST

अंबाला:अंबाला में जमीन विवाद को लेकर 55 साल के शख्स की चाकूओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. मामला गांव बपोली का है. इस मामले में गांव के ही एक बाप-बेटे पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने मामले में आरोपी कर्मसिंह और उसके बेटे साहिल, सोहन सिंह के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इस वारदात को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया. मृतक जसवन्त सिंह के भतीजे जगतार सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि गांव में आबादी की जमीन है, उसको गांव के कर्मसिंह ने दबा रखा था. उस जमीन में उनका नंबर आ रहा था, लेकिन कर्मसिंह ने तारें लगाकर रास्ते सहित जमीन पर कब्जा किया हुआ था.

जमीन को लेकर किया चाकूओं से हमला

जगतार सिंह ने बताया कि इस विवाद को लेकर जगतार सिंह के चाचा जसवन्त सिंह ने उनसे बात की थी कि वह हमारा रास्ता छोड दें. इसको लेकर वहां कहासूनी हुई. उस दिन लोगों के बीच-बचाव की वजह से मामला रफादफा हो गया, लेकिन शनिवार को कर्मसिंह दोबारा खेत में पहुंचा और निशानदेही को लेकर बहस करने लगा, जिसके बाद उसने अपने बेटों के साथ जसवंद पर चाकुओं से हमला कर दिया.

ये पढ़ें-एक किलो आटे के लिए कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला, बाप-बेटे बुरी तरह जख्मी

बीच-बचाव में जगतार को भी लगे चाकू

इस लडाई के बचाव करते हुए जगतार सिंह को भी चाकू लगे. कुछ देर बाद वहां लोगों को आते देख वो तीनों फरार हो गए. कुछ देर घायल चाचा जसवन्त सिंह खून से लथपथ को शहजादपुर के सीएचसी में पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये पढ़ें-'सुशांत राजपूत की तरह तुम भी आत्महत्या क्यों नहीं कर लेती' ये बात सुनकर प्रेमिका ने कर लिया सुसाइड

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

इस मामले में थाना शहजादपुर एसएचओ वीरेन्द्र ने बताया कि जमीनी विवाद में लड़ाई हुई. जिसमें एक पक्ष ने जसवन्त सिंह पर चाकू से वार किया. इस वार के बाद जसवंत की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कर्मसिंह, सोहन सिंह उर्फ सोनु और साहिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

ये पढ़ें-यमुनानगर में पुलिसकर्मी पर हमला, पीड़ित बोला, 'प्रदेश में पुलिसवाले और उनका परिवार नहीं सुरक्षित'

Last Updated : Jun 15, 2021, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details