अंबाला:अंबाला में जमीन विवाद को लेकर 55 साल के शख्स की चाकूओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. मामला गांव बपोली का है. इस मामले में गांव के ही एक बाप-बेटे पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने मामले में आरोपी कर्मसिंह और उसके बेटे साहिल, सोहन सिंह के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इस वारदात को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया. मृतक जसवन्त सिंह के भतीजे जगतार सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि गांव में आबादी की जमीन है, उसको गांव के कर्मसिंह ने दबा रखा था. उस जमीन में उनका नंबर आ रहा था, लेकिन कर्मसिंह ने तारें लगाकर रास्ते सहित जमीन पर कब्जा किया हुआ था.
जमीन को लेकर किया चाकूओं से हमला
जगतार सिंह ने बताया कि इस विवाद को लेकर जगतार सिंह के चाचा जसवन्त सिंह ने उनसे बात की थी कि वह हमारा रास्ता छोड दें. इसको लेकर वहां कहासूनी हुई. उस दिन लोगों के बीच-बचाव की वजह से मामला रफादफा हो गया, लेकिन शनिवार को कर्मसिंह दोबारा खेत में पहुंचा और निशानदेही को लेकर बहस करने लगा, जिसके बाद उसने अपने बेटों के साथ जसवंद पर चाकुओं से हमला कर दिया.
ये पढ़ें-एक किलो आटे के लिए कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला, बाप-बेटे बुरी तरह जख्मी