अंबाला: पर्यावरण को स्वच्छ रखने और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अंबाला छावनी नगर परिषद ने जनवरी 2020 से लेकर अब तक सड़क पर प्लास्टिक फेंकने और प्लास्टिक को जलाने को लेकर कई चालान काटे हैं. जिसके तहत लगभग 36,500 रूपये प्रशासन द्वारा वसूले गए है.
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की कोऑर्डिनेटर रितु शर्मा ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
इसके अलावा जनता को प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता से अपील की गई है की वो प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करे और उनके पास प्लास्टिक का जो भी सामान है उसे सफाई कर्मचारी को अलग से दें ताकि प्रशासन द्वारा उससे बिजली बनाई जा सके.