अंबाला:रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी, सोमवार के दिन राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर देशभर में उत्साह है. इस खास पर्व को मनाने के लिए हजारों की संख्या में संतों और आचार्य को न्योता दिया जा रहा है. इनमे से कुछ हरियाणा में अंबाला के संत भी शामिल हैं. आचार्य निशांत ने अयोध्या से आए अक्षत से कलश की स्थापना की और अयोध्या जाने के लिए भगवान सूर्य की मूर्ति भी बनवाई है. जिसे उपहार स्वरूप अयोध्या ले जाया जाएगा.
आचार्य निशांत ने बताया कि 500 साल बाद भगवान राम विराजमान हो रहे हैं. जिसे लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि वो काफी खुश किसमत वाले हैं जिन्हें अयोध्या से निमंत्रण पहुंचा है. उन्होंने कहा कि यह तीर्थस्थल हम सबके सामने बन रहा है ऐसा पहली बार हो रहा है. हम उस दिन के गवाह होंगे जब इस तीर्थ स्थल का इतिहास बन रहा होगा. उन्होंने कहा कि अवसर पर वह अंबाला वासियों की ओर से भगवान सूर्य की मूर्ति और कुछ चांदी के बर्तन लेकर जा रहे हैं. जो मंदिर में भेंट स्वरूप दिए जाएंगे.