हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक असीम गोयल पर लगे गंभीर आरोप, टिकट कटने के डर से कर रहे हैं ये काम - अंबाला शहर विधानसभा सीट

जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी ने बीजेपी विधायक असीम गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विकास चौधरी की माने तो असीम गोयल टिकट कटने के डर से आधे अधूरे विकास कार्यों का उद्घाटन कर रहे हैं.

बीजेपी विधायक असीम गोयल पर लगे गंभीर आरोप, टिकट कटने के डर से कर रहे हैं ये काम

By

Published : Sep 19, 2019, 10:32 PM IST

अंबाला: जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी ने अंबाला शहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक असीम गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विकास चौधरी ने आरोप लगाया कि असीम गोयल आधे अधूरे विकास कार्यों का ही उद्घाटन कर रहे हैं.

जेजेपी प्रवक्ता ने लगाए आरोप
जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी ने कहा कि विधायक असीम गोयल को टिकट कटने का डर सता रहा है, इसीलिए वो लगातार शहर के अंदर उद्घाटन पर उद्घाटन करते जा रहे हैं. हालांकि वो जिन विकास कार्यों का उद्घाटन कर रहे हैं वो आधे अधूरे ही हैं.

'बौखला गए हैं असीम गोयल'
विकास चौधरी ने कहा कि विधायक असीम गोयल ने अंबाला शहर बस स्टैंड का काम पूरा हुए बिना ही उसका उद्घाटन कर दिया. इसके अलाना उन्होंने शहर में बहुत से ऐसा चौकों का उद्घाटन किया जिनका निर्माण कार्य अब भी जारी है. विकास चौधरी ने कहा कि बहुत ही हैरानी की बात है कि शहर के अंदर रोजाना आवारा पशुओं की वजह से कई लोगों की जानें जा रही हैं. लेकिन विधायक का इस ओर ध्यान कभी नहीं गया.

जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी ने बीजेपी विधायक असीम गोयल पर लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़िए: नायब तहसीलदार पेपर लीक कांड: जेल जाने के बाद भी नहीं हुई मुख्य आरोपी पर कार्रवाई, फिर बना प्रधानाचार्य

अनिल विज के बायन पर प्रतिक्रिया
वहीं विवेक चौधरी ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज के दुष्यंत चौटाला पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हो सकता है, दुष्यंत को एनआरसी के बारे में कोई जानकारी नहीं हो. लेकिन दुष्यंत को ये जरूर पता है कि प्रदेश के अंदर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. जिसे वो सरकार बनते ही सबसे पहले दूर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details