अंबालाः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि आकाली दल कार्यकर्ताओं का सम्मलेन हुआ. जिसमे पंजाब के पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की. बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.
अंबाला में अकाली दल की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति - चुनाव
हरियाणा के विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल ने भी हरियाणा में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता सम्मलेन शुरू कर दिए हैं.
बीसी सैल के हरियाणा अध्यक्ष बलबीर सिंह ने बताया की ये सम्मेलन आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर किया जा रहा है. जिसमे कार्यकर्ताओं ने अपने विचार हाई कमान तक पहुंचाए.
वहीं मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने बताया कि आज का कार्यकर्ता सम्मेलन हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी भागेदारी के लिए किया गया है. हरियाणा में शिरोमणि अकाली दल भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में टिकट किसी को भी मिले वे उनका समर्थन करेंगे बाकी का फैसला हाई कमान जल्दी ही करेगी.