अंबाला:जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला 9 दिसंबर को जजपा के स्थापना दिवस पर झज्जर में होने वाली रैली का न्योता देने अंबाला पहुंचे. अजय चौटाला ने जनता से भारी संख्या में झज्जर रैली में पहुंचने की अपील की. इसके बाद उन्होंने विपक्षी दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना (ajay chautala Comments on Bhupinder Hooda) साधा.
अजय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि 9 तारीख को हुड्डा को झज्जर में दिखाएंगे जजपा क्या है. वहीं किसानों द्वारा झज्जर रैली का विरोध करने की स्तिथि पर अजय चौटाला ने कहा कि प्रजातांत्रिक तरीके से हर किसी को विरोध करने का अधिकार है. किसान आंदोलन पर चौटाला ने कहा कि ज्यादातर मांगें सरकार ने मान ली है. जल्द ही सम्पूर्ण हल हो जाएगा. झज्जर रैली का किसानों द्वारा विरोध करने की स्तिथि पर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में विरोध करने का अधिकार सबको है. किसान चाहे तो शांतिपूर्ण विरोध कर सकते हैं. किसान आंदोलन के दौरान पार्टी छोड़ने वाले कार्यकर्ताओं का वापिसी पर स्वागत किया जाएगा.