अंबाला/चंडीगढ़: 27 जून को अम्बाला से एक जगुआर विमान हवा में उड़ान भरते ही पक्षियों से टकरा गया. टेक-ऑफ के फौरन बाद फाइटर जेट का एक इंजन बंद हो गया.
इस पर इंडियन एयर फोर्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अंबाला एयरबेस के आसपास घनी आबादी है. अगर जेट जमीन पर गिरता तो जान-माल के बड़े नुकसान हो सकता था. पायलट ने खतरे को भांपकर पहले फाइटर जेट में लगे हुए दो एक्स्ट्रा फ्यूल टैंकों को गिरा दिया. साथ ही पायलट ने उसने जेट में लगे हुए बमों को भी अलग कर दिया. ऐसा करके उसने जेट को हल्का कर दिया. फाइटर जेट केवल दूसरे इंजन के सहारे ही सुरक्षित लैंड कर दिया गया.